लखनऊ: राजनीति में अपने अनूठे अंदाज के लिए मशहूर भारतीय जनता पार्टी के सांसद और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने साफ किया कि हालात कैसे भी हों आने वाले लोकसभा चुनाव में वह पटना साहिब से ही मैदान में उतरेंगे। उन्होंने कहा कि सिचुएशन कोई भी हो लोकेशन वही रहेगी।
फिल्मी किरदार निभाते हुए अपनी रौबिली आवाज में ‘खामोश’ कहकर वाहवाही बटोरने वाले शत्रुघ्न ने अपनी पत्नी पूनम सिन्हा के चुनाव मैदान में उतरने के बारे में यह कहकर रहस्य बनाए रखा कि ‘वक्त आने दो सब पता चल जाएगा।
राजनीतिक सरगर्मियों के बीच पिछले दिनों लखनऊ आए शत्रुघ्न सिन्हा ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से लंबी बातचीत करके कई अटकलों को हवा दे दी थी हालांकि पार्टी की तरफ से इसे एक शिष्टाचार मुलाकात बताया गया और शत्रुघ्न सिन्हा ने भी इस मुद्दे पर मीडिया से कोई बात नहीं की।