भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को नजर आई जबरदस्त गिरावट के बाद बुधवार को तेजी के साथ खुला है। सुबह 9.30 बजे प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 134 अंकों की तेजी के साथ खुला वहीं निफ्टी भी 45 अंकों की बढ़त के साथ खुला।
खबर लिखे जाने तक यह तेजी बढ़ गई और सेंसेक्स 202 अंकों की तेजी के साथ 36, 683 के स्तर पर कारोबार कर रहा था वहीं निफ्टी 48 अंकों की बढ़त के साथ 10,865 के साथ कारोबार कर रहा था।
इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 642.22 अंक यानी 1.73 प्रतिशत गिरकर 36,481.09 पर बंद हुआ था। निवेशकों को इस बात की चिंता रही कि मध्य-पूर्व के देशों में तनाव की वजह से कच्चे तेल की कीमतें बढ़ने का गहरा असर देश की राजकोषीय स्थिति पर हो सकता है, जैसा कि रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने चेताया है।