बीती रात बॉलीवुड के सबसे बड़े अवॉर्ड समारोह फिल्मफेयर 2021 के 66वें संस्करण का आयोजन किया गया। इस भव्य समारोह में इस साल के अवॉर्ड्स की घोषणा कर दी गई है। इस साल फिल्म फेयर अवॉर्डस की लिस्ट सामने आ चुकी है। इस साल तापसी पन्नू की फिल्म थप्पड़ को बेस्ट फिल्म चुना गया है। वहीं दिवंगत अभिनेता इरफान खान को बेस्ट ऐक्टर अवॉर्ड के सम्मान से नवाजा गया
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और रितेश देशमुख ने इस बार 66 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2021 को होस्ट किया है।फिल्म गुलाबो सिताबो और थप्पड़ ने इस बार सबसे ज्यादा अवार्ड जीते हैं। बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान को फिल्म तान्हाजी: द अनसंग हीरो के लिए बेस्ट ऐक्टर इन सपोर्टिंग रोल अवार्ड दिया गया है।
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म दिल बेचारा के लिए फराह खान को भी अवार्ड दिया गया है। फराह खान ने इस साल का बेस्ट कोरियोग्राफर का अवार्ड जीता है। बॉलीवुड के जानेमाने म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम को फिल्म लूडो के लिए बेस्ट म्यूजिक के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। देखें पूरी लिस्ट-
बेस्ट फिल्म: थप्पड़
बेस्ट डायरेक्टर: ‘तान्हाजी: द अनसंग हीरो’ के लिए ओम राउत
बेस्ट ऐक्टर (मेल): इरफान खान ‘अंग्रेजी मीडियम’
बेस्ट ऐक्टर (फीमेल): तापसी पन्नू ‘थप्पड़’
बेस्ट म्यूजिक: प्रीतम (लूडो)
बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल): राघव चैतन्य (एक टुकड़ा धूप- थप्पड़)
बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल): असीस कौर (मलंग)
बेस्ट ऐक्टर इन सपोर्टिंग रोल (मेल): सैफ अली खान (तान्हाजी: द अनसंग हीरो)
बेस्ट ऐक्टर इन सपोर्टिंग रोल (फीमेल): फारुख जाफर (गुलाबो सिताबो)
बेस्ट डेब्यू फीमेल: अलाया फर्नीचरवाला (जवानी जानेमन)
बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर: राजेश कृष्णन (लूटकेस)