बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने एक तस्वीर पोस्ट कर फैंस को आश्चर्य कर दिया है. आलिया ने एक फोटो शेयर की है जिसे देखकर फैंस उन्हें जलपरी कह रहे हैं. तस्वीर देखकर आप सच में हैरान हो जाएंगे कि ये आलिया हैं या कोई जलपरी. एक्ट्रेस की इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है.
28 वर्षीय अभिनेत्री ने इस फोटो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. तस्वीर शेयर करने के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘अब तक का सबसे अच्छा दिन.’ तस्वीर में आलिया पानी के अंदर तैरती हुई नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने उस दरौन ऐसा पोज दिया जिसे देखकर सब कहेंगे ये आलिया नहीं कोई जलपरी है. येलो और ग्रे कलर की बिकिनी में आलिया बेहद खूबसूरत लग रही हैं. पोस्ट पर फैंस मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘जलपरी.’ दूसरे ने लिखा, ‘क्या मैं सपना देख रहा हूं.’
15 मार्च को आलिया भट्ट ने अपना जन्मदिन मनाया. इस खास दिन को आलिया के लिए यादगार बनाने के लिए रिद्धिमा साहनी ने उनके लास्ट बर्थडे की कुछ थ्रोबैक फोटोज शेयर की. इन फोटोज में नीतू कपूर, रणबीर कपूर, सोनी राजदान, शाहीन भट्ट और आलिया भट्ट नज़र आ रही हैं. इस साल आलिया अपने बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ इस ख़ास दिन टाइम स्पेंड नहीं कर पाई.