नई दिल्ली: कोरोना महामारी के खिलाफ अंतिम और निर्णायक लड़ाई 16 जनवरी को शुरू होने जा रही है. ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि कोरोना वैक्सीन को लगवाने की तैयारी पूरी कर ली गई है. दिल्ली में 81 जगहों पर 16 जनवरी से टीका लगाया जाएगा. इस दौरान हर हफ्ते में 4 दिन और प्रतिदिन हर सेंटर पर 100 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी
केजरीवाल ने कहा कि शुरुआती दौर में 81 सेंटरों के माध्यम से टीकाकरण का काम शुरू किया जाएगा. लेकिन कु समय बाद इसे बढ़ाकर 175 कर दिया जाएगा और प्रत्येक सेंटर पर प्रतिदिन 1000 लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा.
मुख्यमत्री ने बताया कि सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार के दिन वैक्सीन लगाई जाएगी. लेकिन बाकी के 2 दिन बुधवार और शुक्रवार को अन्य टीकाकरण का काम पहले की ही तरह किया जाएगा.