देशभर में जारी नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन के बीच दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके की खबर है।
जानकारी के मुताबिक कश्मीर में जोरदार भूकंप के झटके लगे हैं। दिल्ली-एनसीआर के साथ ही पंजाब और हरियाणा में भी भूकंप हल्के झटके महसूस किए गए हैं। बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान था। अफगानिस्तान की राजधानी काबूल के उत्तर-पूर्व में भूकंप का केंद्र था। अफगानिस्तान में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.1 दर्ज की गई है।
शुरुआती जानकारी के अनुसार कहीं किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि भूकंप के झटके के बाद लोग डर और भय से घरों से बाहर निकल गए। वहीं ऑफिस में भी काम करने वाले लोग अपने कार्यस्थल से बाहर आकर अपनी-अपनी जान बचाई।