
नई दिल्ली: गुरुवार को पेट्रोल और डीजल के दाम 26 से 29 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ गए. तेल विपणन कंपनियों ने नये साल में पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ाकर महंगाई का तीसरा झटका दिया है. दिल्ली में पेट्रोल का दाम उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है.
गुरुवार को यहां इसकी कीमत 84.20 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई. इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी में 84 रुपये प्रति लीटर का रिकार्ड था. यह कीमत 4 अक्टूबर 2018 को थी.
इस समय अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें लगातार चढ़ रही हैं. इस समय इंडियन बॉस्केट क्रूड 50 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया है. ब्रेंट क्रूड की कीमत 54 डॉलर के आसपास चल रही है. इसी तरह अमेरिका से आने वाला डब्ल्यूटीआई क्रूड भी महंगा हुआ है. भारत में हर साल पेट्रोलियम उत्पादों की जितनी खपत होती है, उसमें से 80 फीसदी से ज्यादा का आयात करना होता है. इसलिए यदि कच्चे तेल की कीमत बढ़ती है तो भारत का व्यापार घाटा बढ़ जाता है.