प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सितंबर के आखिर में संयुक्त राज्य अमेरिका का दौरा कर सकते हैं, जहां उनकी मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से हो सकती है। हालांकि अभी इस दौरे को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन ANI की खबर के मुताबिक, इस यात्रा की तैयारी चल रही है। सूत्रों का कहना है कि दौरे को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा की जाएगी।
पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे का संभावित कार्यक्रम
– संभावित कार्यक्रम के मुताबिक, पीएम मोदी 23 और 24 सितंबर को अमेरिका के दौरे पर रह सकते हैं।
– इन दो दिनों में पहले वो वॉशिंगटन में जो बाइडेन से मुलाकात कर सकते हैं और फिर न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में भाग लेंगे।
सितंबर 2019 में अमेरिका गए थे पीएम मोदी
आपको बता दें कि पीएम मोदी अगर अमेरिका जाते हैं तो पूरे 2 साल के बाद ये पहला मौका होगा, जब पीएम मोदी अमेरिका जाएंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सितंबर 2019 में अमेरिका गए थे। उस वक्त उन्होंने तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया था।
बाइडेन से पीएम मोदी की होगी पहली मुलाकात
आपको बता दें कि पीएम मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से ये पहली मुलाकात होगी। इस साल जनवरी में राष्ट्रपति जो बाइडेन के पदभार संभालने के बाद से यह उनकी अमेरिका की पहली आधिकारिक यात्रा होगी। पीएम मोदी और बाइडेन इससे पहले G7 मीटिंग में मिले थे। वहीं जो बाइडेन के राष्ट्रपति बनने के बाद पीएम मोदी ने उन्हें फोन कर बधाई भी दी थी।